
प्रतिभावान युवाओं के विचारों को वीडियो के रूप में भारतवासियों तक पहुंचाने के लिए हम लेकर आये है #YoungStars एक ऐसा मंच जहां खेल, संगीत, नृत्य, कला एवं मनोरंजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उभरते सितारें अपनी सकारात्मक सोच से अन्य युवाओं को नयी राह दिखाकर डिजिटल युग में अपनी पहचान बना सकते हैं। हमारी इस मुहिम से जुड़े और अपनी प्रतिभा वाली सोच से लोगों को प्रेरित करें।
Aapki Digital Pehchan
![]()
We can. Bharat can.